
BIHAR:- अवैध उगाही के आरोप में TTE निलंबित
सहरसा- 24 जनवरी। रेल यात्रियों से टिकट बनाने के नाम पर अवैध उगाही के मामले में सहरसा जंक्शन पर तैनात हेड टीटी मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।रेल सूत्रों के अनुसार सहरसा से आनंद विहार ट्रेन से दिल्ली जा रहे यात्रियों से टिकट बनाने के नाम पर अधिक पैसा वसूल किया गया। जिसका वीडियो वायरल होते ही समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों ने हेड टीटी मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है फिलहाल टीटी को सस्पेंड कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि मनोज कुमार सहरसा जंक्शन पर पूर्व में टीसी के पद पर तैनात थे।बीते 3 सितंबर को उन्हें हेड टीटीई बनाया गया। सूत्रों के अनुसार उन्हें रविवार तड़के सहरसा अमृतसर 05531 जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन रविवार रात 8: बजे ही वह सहरसा जंक्शन पहुंच गए थे। वीडियो वायरल के मुताबिक एक यात्री दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि उसे सहरसा से आनंद विहार जाना था। जिसका वास्तविक टिकट मूल्य ₹350 है लेकिन टिकट बनाने के नाम पर उनसे हेड टीटी मनोज कुमार ने 1210 रुपए वसूल किया।साथ ही दिल्ली जाने वाले दूसरे यात्री ने भी इस तरह का आरोप लगाया। हालांकि पूरे मामले की जांच का जिम्मा समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों को दे दिया गया है।



