
BIHAR:- अररिया से मुजफ्फरपुर जा रही थी शराब की बड़ी खेप मधुबनी में ट्रक सहित जब्त, दो गिरफ्तार
मधुबनी- 24 मई। भारी मात्रा में ट्रक से शराब की बड़ी खेप ले जा रहे ट्रक सकरी थाना पुलिस ने एनएच-57 पर रोक लिया लिया। तथा जांच के क्रममें ट्रक से 78 कार्टन में 1877 बोतल शराब के साथ ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई उत्पाद विभाग पटना के गुप्त सूचना के आधार पर सकरी थाना पुलिस ने की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग पटना से सूचना मिली कि अररिया से मुजफ्फरपुर भारी मात्रा में शराब ट्रक से जा रही है। जिसके आधार सकरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सकरी एनएच 57 पर बैरेक्टिंग लगाकर घेर दिया और जांच अभियान शुरू कर दिया। इसी क्रममें उक्त ट्रक को रोक पर जांच किया, तो ट्रक में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ था। पुलिस ने चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया। इधर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक एवं शराब को जब्त कर लिया है। तथा चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।



