
मधुबनी में धनतेरस पर स्वर्णाभूषण दुकान में बड़ी लुट
मधुबनी- 18 अक्टूबर। धनतेरस पर बड़ी लूट की घटना हुई है। धनतेरस में जहां लोग स्वर्णाभूषण की खरीदारी कर रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के बरही चौक पर हुई है। बरही चौक पर खिरहर गांव के स्वर्ण व्यवसायी विशाल कुमार शिवा ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाते है। शाम करीब सवा छह बजे के आस्पज़ एक अपराधी सोने का चेन और ब्रासलेट खरीदने के नाम पर दुकान में घुसता है। दुकानदार उसे चेन दिखाता है। इसी बीच दुकान में बैठा अपराधी अन्य पांच अपराधियो को इशारा करता है। बताया जा रहा है कि इशारा होते ही सभी पांच अपराधी दुकान में घुसकर सभी को हथियार के नोक पर ले लेते है और सीधे दुकान में लूटपाट की घटना शुरू कर देते है। अपराधियो ने दुकान से करीब पचास हजार नगद और साढ़े सात लाख की जेवरात लूट कर फरार हुए है।
देखिए, अपराधी बहुत ही शातिर थे। चुकी धनतेरस को लेकर चौक पर चहल पहल थी ही, लेकिन वो लोग हथियार के नोक पर दुकानदार को कब्जे में लेकर बड़े ही शांति से लूटपाट करते है। दरअसल,उस चौक के बाद जो नहर है, नहर के दक्षिण भाग जहां अरेर थाना का क्षेत्र है, वही उत्तरी भाग बासोपट्टी थाना की सीमा शुरू हो जाती है। संभावना है कि अपराधी उधर ही फरार हुए है। उधर, लूट की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार और अरेर थाना पुलिस पहुँच गयी है। जांच चल रही है।