
BEGUSRAI:- घर में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का मिला शव, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार
बेगूसराय- 25 सितम्बर। भगवानपुर थाना क्षेत्र के गेहूनि बदिया गांव में रविवार की शाम एक नवविवाहित महिला का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान गेहूनि बदिया निवासी कौशल पासवान की पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। प्रीति की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी, परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं, शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतिका प्रीति कुमारी का शव उसके घर में पलंग पर पड़ा हुआ था तथा मृतिका के गले में काला निशान बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतिका की पति सहित घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं। मृतका प्रीति के मायके समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर सुल्तानपुर से मां सहित कई लोग बदिया पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज आ जा सका है।
प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले सभी बिंदु पर जांच की जा रही है, ससुराल के सभी परिजन घर छोड़कर फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।



