बेगूसराय- 02 जुलाई। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-28) के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर बछवाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को एनएच जामकर हंगामा किया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद चिरंजीवीपुर निवासी अनिल शर्मा का शव आते ही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को एनएच-28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है, जो प्रतिदिन दलसिंहसराय में लोहार का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार की रात दलसिंहसराय से घर लौटने के बाद घर से दूध पहुंचाने समिति गया तथा वापस लौटने के दौरान मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से तरह घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों के सहयोग से बेगूसराय अस्पातल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही मौत हो हो गई, वहीं मोटरसाइकिल पलटने के बाद सवार तीनों युवक घटना स्थल से फरार हो गए।
एनएच जाम रहने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद अंचलाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा काफी समझाया जाने के पर करीब तीन घंटे बाद शव को हटाकर यातायात शुरू कराया जा सका है।