
बिहार
BEGUSRAI:- टैंकर से कुचलकर एएनएम की मौत
बेगूसराय- 26 नवम्बर। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)- 28 पर बरौनी थाना के समीप तेज रफ्तार टैंकर से कुचलकर स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंसूरचक पीएचसी में कार्यरत एएनएम अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र स्थित बघरा गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार की पत्नी कल्याणी कुमारी के रूप में की गई है। कल्याणी शनिवार की शाम नाइट ड्यूटी करने स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान बरौनी थाना के समीप जीरोमाइल से तेघड़ा की ओर जा रहे तेज रफ्तार तेल टैंकर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसा के बाद आक्रोशित लोगों ने लगातार बढ़ रहे हादसे के खिलाफ एनएच को जाम कर दिया। लेकिन तुरंत ही पहुंचे बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता एवं बरौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश्वर कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।



