
BEGUSRAI:- ग्रामीण डॉक्टर के यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत
बेगूसराय- 04 जनवरी। बेगूसराय में ग्रामीण चिकित्सक के गलत इलाज के चक्कर एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची के परिजनों ने द्वारा लापरवाही का आरोप लगाकर डॉक्टर के खिलाफ आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर मामले की छानबीन कर रही है।
मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा बाजार की है। कुरहा बाजार निवासी मृतक रिया कुमारी के पिता विकास यादव ने बताया कि मंगलवार की रात नाक से खून निकलने की शिकायत पर ग्रामीण डॉक्टर कर्मवीर के यहां लिए ले गए थे। उक्त डॉक्टर ने देखने के बाद एक दवा खिलाई और दो सुई दी थी। सुई पड़ते ही बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगा तथा तत्काल मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत सुई देने के कारण रिया की मौत हुई है।
परिजनों द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए साहेबपुर कमाल थाना में इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत के बाद उक्त डॉक्टर के द्वारा थाना पुलिस ने नहीं जाने के लिए धमकाया भी गया है।