
BEGUSARAI:- शादी समारोह का डीजे बिजली की चपेट में आया, 1 की मौत, 5की हालत चिंताजनक
बेगूसराय- 25 फरवरी। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, चार बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। शुक्रवार की देर शाम यह घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुम्हारसों निवासी अशोक राय के पुत्र की आज शादी थी। शादी में बारात निकलने से पूर्व देर शाम मटकोर के औरत एवं बच्चे स्टेशन रोड की तरफ बगीचा में जा रहे थे। सभी लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते जा रहे थे और कुछ लोग डीजे लदे पिकअप भान के ऊपर बैठे हुए थे। इसी दौरान बालेश्वर झा के डेरा के समीप नीचे झूलते 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में पांचों बच्चे आ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा करंट से झुलसे सभी बच्चों को गढ़पुरा लाया गया। जहां डॉक्टर ने राजकुमार राय के पुत्र अनुभव कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिरे पांचों बच्चे सुशील पासवान के पुत्र राजा कुमार, प्रेम राय के पुत्र सन्नी कुमार एवं रवि कुमार, युगेश्वर साह के पुत्र गोविंद कुमार तथा मुन्ना राय के पुत्र मनीष कुमार का इलाज चल रहा है। लेकिन सबकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है, घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया तथा लोगों की भीड़ जुटी हुई है। शादी के अवसर पर हुए इस वारदात से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।



