
BEGUSARAI:- भगतपुर पंचायत में नजजल में हुई धांधली की शिकायत सुशील मोदी तक पहुंची
बेगूसराय- 02 मई। बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजनाओं के कार्यों में हुए धांधली सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं का मामला राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तक पहुंच गया है।
उक्त समस्याओं के निदान को लेकर बलिया दक्षिणी मंडल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार एवं उपाध्यक्ष हरिहरनाथ कुमार ने सुशील मोदी से मुलाकात कर आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है। श्याम सुंदर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराकर निराकार कराने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत भगतपुर पंचायत में लगे नल जल योजना का कार्य बीते वर्षों से आधा अधूरा पड़ा है। नल जल योजना से संबंधित शिकायत को लेकर कई बार मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सवाल उठाया गया है, लेकिन विभाग के संबंधित पदाधिकारियों ने अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है।
बलिया प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक दिन लग रहे भयंकर जाम, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है। उन्होंने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया है एवं नल जल योजनाओं के कार्यों की जांच बेगूसराय के जिलाधिकारी से बात कर जल्द ही करवाने का आश्वासन दिया गया है।



