
BEGUSARAI:- दबंगों ने घर में घुस महिला को पीटा, युवक की छत से लटका कर की पिटाई
बेगूसराय- 21 अप्रैल। जमीन को लेकर होने वाले विवाद पर अंकुश लगाने के लिए सरकार एवं प्रशासन काफी प्रयास कर रही है, प्रत्येक शनिवार को थाना में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को जनता दरबार लगाकर मामले की सुनवाई करने का आदेश दिया गया है, लेकिन बेगूसराय में अंचलाधिकारियों और थानाध्यक्षों की लापरवाही तथा भ्रष्टाचार पूर्ण कार्यशैली के कारण विवाद पर रोक नहीं लग पा रहा है। जमीन विवाद में दबंगों द्वारा तीन भाइयों पर जानलेवा हमला करने का एक वीडियो गुरुवार को काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गरीब की जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंग एक युवक को रस्सी से छत में लटका कर जबरदस्त पिटाई कर रहे हैं। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा गांव की है।
इस संबंध में घायल युवक रामप्रीत महतो ने बताया कि इन लोगों का मूल घर नौला है, वहां जमीन की कमी होने पर मखवा में एक कट्ठा जमीन खरीद कर घर बनाया। जिसमें पांच धुर जमीन पहले ही दबंगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया, जबकि शेष जमीन में से भी चार धूर पर कब्जा करने के लिए लंबे समय से विवाद कर रहे हैं। बीते मंगलवार की रात जमीन कब्जा करने की कोशिश कर रहे दबंग प्रदीप महतो ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर में घुसकर महिलाओं पर हमला कर दिया, किसी तरह छुपकर परिवार वालों ने अपनी जान बचाई। मामले की शिकायत को लेकर जब भगवानपुर थाना गए तो थानाध्यक्ष ने केस लेने से इंकर कर दिया, थाना से लौटे तो दबंगों ने रामप्रीत के साथ-साथ उसके भाई सूरज और विकास को भी पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी। इस बीच बदमाशों ने तलवार से हमला कर एक भाई का कान काटकर शरीर में कई अन्य जगह पर हमला भी किया, वहीं दूसरे भाई को छत से लटका कर जमकर पिटाई की गई। पिटाई से कराहता युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुनी, दबंगों के डर से गांव के लोग भी सिर्फ तमाशा देखते रहे।
सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो घायल दो युवक वीरपुर में एक कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पास जब इसकी शिकायत किया तो मामले ने तूल पकड़ा तथा पुलिस कार्रवाई का दावा कर रही है। लेकिन पिटाई करने वाली किसी भी दबंग को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि दो पक्षों में लड़ाई हुआ था, जिसमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बांधकर पिटाई की है, मामले की छानबीन किया जा रहा है। इधर, घायल तीनों भाइयों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच पिटाई का वीडियो वायरल होने से लोगों में प्रशासन एवं कानून व्यवस्था के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।



