
BEGUSARAI:-ताला बंद घर में छत से लटका मिला दिलशाद का शव
बेगूसराय-19 जनवरी। जिले के वीरपुर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम मस्जिद में जनाजे की नवाज अता करने के बाद दफनाने के लिए ले जाए जा रहे एक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव की है तथा मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मो. नईम के 22 वर्षीय पुत्र मो. दिलशाद उर्फ बेचन के रूप में की गई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दिलशाद पिछले एक सप्ताह से गायब था। युवक के पिता मो. नईम मंदबुद्धि है, इसलिए उन्होंने बेटे की खोज नहीं की तथा गांव वालों को लगा कहीं गया होगा। बुधवार को बाहर से ताला लगे घर से दुर्गंध आने लगी तो आसपास के लोगों को कुछ संशय हुआ। इसके बाद लोगों ने वेंडिलेशन से झांक कर देखा तो दिलशाद का शव घर की छत के हुक से लटक रहा था।
सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई तथा ग्रामीणों ने दरवाजे का ताला तोड़कर गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधे शव को छत के हुक से उतारा। शव उतारे जाने के बाद मस्जिद में जनाजे की नवाज अताकर दफनाने की तैयारी की जा रही थी, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। घर में बाहर से ताला बंद रहने के कारण आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक बहुत ही गरीब और सरल स्वभाव का था। वह और उसके पिता किसी का काम कर देते थे तो वही भोजन करा देता था।



