
BEGUSARAI: तहजीब की भाषा है उर्दू, जिसे जन-जन तक पहुंचाना जरूरी: डॉ. जैन शम्सी
बेगूसराय- 06 मार्च। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली एवं आदर्श परिकल्पना बेगूसराय के तत्वाधान में ”संचार के आधुनिक साधन और उर्दू मुद्दे और संभावनाएं” विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन रविवार को पोखरिया स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवास में किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जफर हबीब तथा संचालन उर्दू स्कालर अब्दुल वाहिद रहमानी ने किया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए बीआरएम कालेज मुंगेर उर्दू विभाग के डॉ. जैन शम्सी ने कहा कि उर्दू तहजीब की भाषा है, जिसे जन- जन तक पहुंचाने की जरूरत है। जिसके लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि उर्दू भारत में तेजी से विकसित होने वाला भाषा है। परंतु यह जिस तरह की भाषा है उस तरह का मुकाम अभी तक हासिल नहीं कर पाई है। बीआरएम कॉलेज मुंगेर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार ने कहा कि भाषा को किसी भी धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए, भाषा व्यक्ति के विचारों को प्रदर्शित करने का माध्यम होता है। उर्दू भारत की प्राचीन भाषाओं में से एक है, इसका एक स्वतंत्र इतिहास रहा है। जीडी कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. शहर अफरोज ने कहा कि उर्दू जुबान सीखना तहजीब सीखने के बराबर है, उर्दू की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से बहुत सारे रोजगार भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस उर्दू भाषा को सीखें। हिंदी और उर्दू ऐसी भाषा है,जो इंग्लिश से बहुत बेहतर है,हिंदी के बिना उर्दू और उर्दू के बिना हिंदी अधूरी है।
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित मुफ्त खालिद हुसैन निम्बी ने कहा कि इस नए दौर में उर्दू की तरक्की और उसकी उन्नति बहुत ही आसान हो गई है। इसलिए कि यह जवान बहुत ही खूबसूरत और प्यारी,सांस्कृतिक, ऐतिहासिक जवान है। नई नस्ल से उम्मीद है कि बोलने,चलने, लिखने, पढ़ने, रिसर्च और तहकीक के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्रो. जफर हबीब ने कहा कि उर्दू के विकास के लिए उन्होंने नई नस्ल को उर्दू की तरक्की के लिए जगाने का काम किया है। कार्यक्रम को ऐनुल हक अमीनी,डॉ.मुजफ्फर इस्लाम,हाकिम महबूब आलम, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन, मोबिन अख्तर एवं मोइनुल हक नदवी ने भी संबोधित किया। जबकि आदर्श परिकल्पना के सचिव मो.आरिफ हुसैन,अध्यक्ष शमीम अहमद,कोषाध्यक्ष इनाम, मो. शहबान,मो. फैजान एवं रक्शिंदि अंजुम ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।



