
BEGUSARAI:-डकैती का उद्भेदन नहीं होने से आक्रोशित दुकानदारों ने बंद रखा बछवाड़ा बाजार
बेगूसराय- 17 जनवरी। बेगूसराय जिले के बछवाड़ा बाजार में आठ जनवरी को राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुए भीषण डकैती के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित दुकानदारों ने सोमवार को प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में सामूहिक रूप से बाजार बंद रखा तथा सीपीएम नेता पूर्व मुखिया उमेश कुमार कवि के नेतृत्व में कालापट्टी एवं काला मास्क लगाकर पूरे बाजार में मौन प्रतिरोध मार्च निकाला।
आर्मी हेल्थ क्लब से शुरू प्रतिरोध मार्च झमटिया ढ़ाला, बैंक बाजार, थाना रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय जा रहा था, इसी दौरान बछवाड़ा थाना के समीप से पुलिस से बहस हो गई। इससे आक्रोशित होकर दुकानदारों ने आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया तथा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जहां कि प्रतिरोध मार्च में शामिल दुकानदारों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी को ज्ञापन सौंपा।
उमेश कुमार कवि ने कहा कि अगर प्रशासन सक्रिय भूमिका निभाते हुए अविलंब मामले का उद्भेदन अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट किए गए सामान की बरामदगी नहीं करती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी, एसपी कर्तव्यहीन पुलिस पदाधिकारी तो अविलंब निलंबित करें। मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश यादव, जिला सचिव अरुण यादव, शंकर सर्राफ, रमेश कुमार सर्राफ, सुधीर कुमार शर्मा एवं मो. नईम समेत बाजार के दुकानदार मौजूद थे।



