
BEGUSARAI:- चेचियाही ढ़ाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिजन में मचा कोहराम
बेगूसराय- 22 अक्टूबर। बलिया थाना क्षेत्र के सनहा-गोरगामा बांध के चेचियाही ढ़ाब के गड्ढे में रविवार को डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलिया नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां गांव निवासी नंदन यादव के दस वर्षीय पुत्र अंशु कुमार एवं अटल यादव के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने दो अन्य साथियों के साथ अन्य दिन की तरह रविवार को भी चेचियाही ढ़ाब के गड्ढे में जमे गंगा नदी के बाढ़ के पानी में नहाने गया था। नहाने के दौरान पानी गहरा होने से चारों बच्चे ढ़ाव में डूबने लगे। जिसमें दो बच्चे किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। जबकि शिवम एवं अंशु गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए।
डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय मछुआरा ने पानी में कूदकर दोनों बच्चों की जान बचाने की कोशिश की। काफी कोशिश के बाद दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है।



