
MADHUBANI:- पंचायत के विकास कार्यों में तेजी लाऐं: बीडीओ
मधुबनी- 26 नवंबर। रहिका प्रखंड कार्यालय में सभी मुखिया की एक अवश्यक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार के अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण विकास कार्य रुका हुआ था। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुका है। इस लिए मेरा सभी मुखिया जी से अनुरोध है कि अपने पंचायत में विकास कार्यों को सुचारू रूप से चालू करायें। विकास कार्य में कहीं भी किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है,तो उसका समाधान निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना,परिवारिक लाभ योजना, कवीर अंत्येष्टि योजना के लिए लाभुकों से अपने स्तर से आवेदन जमा करायें।
मौके मुखिया मिथिलेश कुमार झा,अब्दुर राजिक,अनिल चौधरी,सज्जाद अंसारी, एकरामुल होदा,बिनोद कुमार साहू,अशोक राम, आकिल हुसैन आदि उपस्थित थे।



