ढाका- 28 अगस्त। बांग्लादेश चुनाव आयोग ने फरवरी में होने वाले 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव की संक्षिप्त रूपरेखा बुधवार को घोषित कर दी। आयोग के अधिकारी फिलहाल निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं और मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय चुनाव अगले साल फरवरी के पहले पखवाड़े में होंगे और आधिकारिक चुनाव कार्यक्रम दिसंबर की शुरुआत में घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी नए राजनीतिक दलों का पंजीकरण होना बाकी है। चुनाव पर्यवेक्षकों की औपचारिकता पूरी करनी है।
इससे पहले कल आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि आयोग को 83 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं पर 1,760 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं और इनकी सुनवाई शुरू हो गई है। हालांकि, परिसीमन प्रक्रिया के दौरान अभूतपूर्व स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई, जब चुनाव आयोग का मुख्य द्वार तोड़ दिया गया। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने बीएनपी और एनसीपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई।
