
बलाेचिस्तान पाकिस्तान ‘परिवार’ का हिस्सा हैः PM शरीफ़
इस्लामाबाद- 25 अक्टूबर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री माेहम्मद शहबाज़ शरीफ़ ने बलाेचिस्तान में बढ़ती विद्राेही गतिविधियाें पर चिंता जाहिर करते हुए जाेर देकर कहा कि देश के सभी प्रांत एक ‘परिवार’ का हिस्सा हैं और बलाेचिस्तान की प्रगति सीधे तौर पर पाकिस्तान की ‘समृद्धि’ से जुड़ी हुई है।
उन्हाेंने यह बात यहां बलाेचिस्तान पर आयाजित एक राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के बलिदानों काे याद करते हुए कहा कि देश ने 2018 में विद्राेहियाें का पूरी तरह से सफाया कर दिया था। हालांकि उन्हाेंने प्रांत और अन्य क्षेत्रों में विद्राेही गतिविधियाें के दाेबारा शुुरू हाेने पर गहरी चिंता जाहिर कीं।
उन्हाेंने कहा कि बलाेचिस्तान क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है और बलूच नेताओं ने स्वेच्छा से पाकिस्तान में शामिल होने का फैसला किया। बलाेचिस्तान की संस्कृति, इतिहास और परंपराएँ इसे अद्वितीय और विशिष्ट बनाती हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बलाेचिस्तान को अपार प्राकृतिक संसाधनों से नवाजा गया है, लेकिन उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि इसकी ‘संपत्ति’ का अभी भी दाेहन नहीं हुआ है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बलाेचिस्तान के प्रति दशकों की उपेक्षा आत्मचिंतन का विषय है।
उन्होंने बलाेच लोगों की उदारता और मेहमाननवाज़ी की सराहना की और ज़ोर दिया कि बलाेचिस्तान का विकास पाकिस्तान की सामूहिक समृद्धि से अलग नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रांत के विविध समुदायों के बीच ऐतिहासिक रूप से स्थायी सद्भाव कायम रहा है और ‘संघ’ की भावना ही आपसी त्याग और भाईचारे में निहित है।
प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को बिजली और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में इस प्रांत का भाैगाेलिक भूभाग चुनाैतियां पेश करता है।



