Asian Film Awards में भारत का जलवा, पायल की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और ‘संतोष’ की अभिनेत्री शहाना को शीर्ष सम्मान

हांगकांग-  17 मार्च। ‘एशियन फिल्म अवार्ड 2025’ में भारत का जलवा रहा। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और फिल्म ‘संतोष’ की अभिनेत्री शहाना गोस्वामी और इसकी निर्देशक संध्या सूरी को शीर्ष सम्मानों से नवाजा गया। ‘एशियन फिल्म अवार्ड 2025’ के 18वें पुरस्कार समारोह का आयोजन हांगकांग के वेस्ट कॉव्लून कल्चरल जिले के जिकू सेंटर में 16 मार्च को किया गया।

एशियन फिल्म अवार्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विजेताओं की सूची और विस्तृत विवरण साझा किया है। वेबसाइट के अनुसार, ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया। कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ‘ब्लैक डॉग’ (चीन), ‘एक्सहुमा’ (दक्षिण कोरिया), ‘टेकी कॉमेथ’ (जापान) और ‘ट्विलाइट ऑफ द वॉरियर्स: वॉल्ड इन’ (हांगकांग) के साथ प्रतिस्पर्धा में थी।

अभिनेत्री शहाना को फिल्म ‘संतोष’ में शानदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही इस फिल्म के लिए सूरी को सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार भी मिला। फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट पिछले वर्ष कान फिल्म महोत्सव में ‘ग्रैंड प्री’ पुरस्कार जीतकर इतिहास रच चुकी है। इस फिल्म में केरल की दो नर्सों प्रभा (कनी कुसरुति) अनु (दिव्या प्रभा) और महाराष्ट्र के सुदूर गांव की विधवा पार्वती (छाया कदम) की कहानी है। तीनों एक अस्पताल में काम करती हैं। प्रभा और अनु रूम पार्टनर हैं। पार्वती चाय बनाती हैं। इस फिल्म में मुंबई का स्याह संघर्ष दिखता है।

फिल्म ‘संतोष’ की नायिका नवविवाहित गृहिणी संतोष (शहाना गोस्वामी) है। उसे अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिल जाती है और वह एक लड़की की हत्या की जांच में उलझ जाती है। संतोष के निर्माण में भारत के साथ ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस ने सहयोग किया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलना उसके जीवन में कई मुश्किलों और संघर्षों का कारण बनती है। फिल्म की शूटिंग अगस्त से अक्टूबर 2023 के बीच लखनऊ और आसपास के इलाकों में की गई थी। इसे 97वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर) में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए ब्रिटेन की एंट्री के तौर पर भी चुना जा चुका है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!