
क्राइम
ASAM:-पिता ने शराबी बेटे की हत्या की, गिरफ्तार
नगांव (असम)- 22 जुलाई। नगांव जिला के कामपुर इलाके में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार काफी समय से शमशेर सिंह का पुत्र बिजयेंद्र सिंह शराब के नशे में उत्पात मचाता रहा था। बीती रात भी बिजयेंद्र सिंह शराब पीकर घर में उत्पात मचा रहा था, जिससे परेशान होकर पिता शमशेर सिंह ने नशे में धुत पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस ने शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।