मिजाेरम में 144 करोड़ की नशीली गोलियां जब्त, 3 गिरफ्तार

आइजोल- 29 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आइज़ोल सेक्टर मुख्यालय और मिज़ोरम के सेरछिप स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के संयुक्त अभियान के दौरान 144 करोड़ रुपये की 9.6 लाख मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की गयी हैं।

बीएसएफ सूत्रों ने शुक्रवार काे बताया कि एक पिकअप वाहन (एमजेड-01एई-8791) को खुफिया सूचना के आधार पर बीते गुरुवार की देर शाम को तलाशी के लिए रोका गया। वाहन से नशीली मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की गयी। मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। एनसीबी तीनों को आज अदालत में पेश करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में मिजाेरम में मेथामफेटामाइन की यह दूसरी सबसे बड़ी खेप है, जो राज्य में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की निरंतर बढ़ती संभावना को दर्शाता है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!