
बिहार
सीतामढ़ी,मधुबनी,निर्मली रेल लाइन परियोजना को मिली स्वीकृति
पटना- 01 अक्टूबर। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना विकास विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को पत्र भेजकर जानकार दी है कि बिहार के सीतामढ़,मधुबनी और सुपौल जिले को जोड़ वाली रेल परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को भेजे गये पत्र के अनुसार सीतामढ़ी,जयनगर और निर्मली रेल लाइन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
सीतामढ़ी,जयनगर और निर्मली रेल परियोजना को मंजूरी मिलने से सीतामढ़ी,मधुबनी और सुपौल जिले के लोगों के वर्षो की मांग पुरी हो गयी।