
सीतामढ़ी में बोले अमित शाह, कहा ” मैं अभी यहीं से बिहार चुनाव का रिजल्ट बता देता हूं, 14 नवंबर को लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा
सीतामढ़ी/शिवहर- 03 नवंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को शिवहर और सीतामढ़ी जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया और लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इन सभाओं के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ” मैं अभी यहीं से बिहार चुनाव का रिजल्ट बता देता हूं। 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बन रही है।”
अमित शाह ने कहा, ” लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री, लेकिन मैं आज बिहार की धरती से कहता हूं न लालू जी का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया जी का बेटा देश का प्रधानमंत्री। क्योंकि बिहार में नीतीश जी हैं और देश में मोदी जी हैं।”
अमित शाह ने कहा कि नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई है और देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति दिलाई है। राजग की राजनीति सेवा और विकास की है, जबकि विपक्ष की राजनीति स्वार्थ और परिवार की।
अमित शाह ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महाठगबंधन में न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति। इन लोगों को खुद नहीं मालूम कि कौन किस सीट से लड़ रहा है। जनता अब ऐसे बेमेल गठबंधनों को पहचान चुकी है, जो सिर्फ कुर्सी के लिए एक होते हैं और चुनाव खत्म होते ही एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगते हैं।
अमित शाह ने घोषणा की कि जिस दिन सीतामढ़ी में देवी सीता के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन हम सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे। अयोध्या आने वाले लोग सीतामढ़ी भी जाएंगे और इससे बिहार के पर्यटन को बहुत लाभ होगा।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने अभी-अभी छठी मैया का अपमान किया है। राहुल गांधी, मोदी जी का अपमान करके आपने छठी मैया का अपमान किया है। जब भी आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अपमान किया है, जनता ने आपको हराकर जवाब दिया है। इस बार, मोदी के साथ-साथ आपने छठी मैया का अपमान किया है। आने वाले चुनावों में सीतामढ़ी की जनता को यह याद रखना चाहिए।
अमित शाह ने दावा किया कि संयुक्त प्रगलिशील गठबंधन की सरकार के दौरान 10 वर्षों में बिहार को केवल 2 लाख 80 हज़ार करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि राजग सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में यह राशि बढ़कर 18 लाख 70 हजार करोड़ हो गई है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उन 10 वर्षों के दौरान बिहार को केवल 2 लाख 80 हज़ार करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि मोदी सरकार के 10 वर्षों के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपये दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वार्षिक राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये की जाएगी। दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के हवाई अड्डों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में अपग्रेड जल्द किया जाएगा।



