
बिहार
वक़्फ़ एक्ट 2025 और तौहीन-ए-रसूल के खिलाफ तीन अक्टूबर के बंद का ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां ने किया समर्थन
कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा- बंद केवल मुसलमानों का नहीं, बल्कि न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने नागरिक का है
पटना- 24 सितंबर। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़रे आलम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा घोषित 03 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक के देशव्यापी आंशिक बंद का पुरजोर समर्थन करेगा।
नज़रे आलम ने कहा कि यह बंद केवल वक़्फ़ एक्ट 2025 के काले कानून के खिलाफ नहीं, बल्कि देश में बढ़ रही तौहीन-ए-रसूल की घटनाओं और “I Love Muhammad ﷺ” जैसे शांतिपूर्ण जुलूस पर की जा रही कार्यवाही के विरोध में एक संवैधानिक और शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपील की कि सभी उलेमा, इमाम,सामाजिक और धार्मिक संगठन जनता को इस बंद में शामिल करें ताकि यह संदेश जाए कि मुसलमान अपनी धार्मिक और सामाजिक विरासत तथा अज़मत-ए-रसूल के संरक्षण के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
नज़रे आलम ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सक्रिय लोगों से भी आग्रह किया कि वे इस बंद के समर्थन में वीडियो और पोस्ट के जरिए मुहिम को मज़बूत करें।
अंत में नज़रे आलम ने कहा कि यह बंद केवल मुसलमानों का नहीं बल्कि न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले हर नागरिक का विरोध है। यह आवाज़ देश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की हिफाज़त की आवाज़ है।