
सीमांचल में AIMIM अकेले लड़ेगी चुनाव, ओवैसी ने कहा “बिहार में अभी खेल बाकी है…
ओवैसी ने कहा- सीमांचल की जनता को बदनाम करने के लिए बार-बार घुसपैठ का मुद्दा उठाया जाता है
पूर्णिया- 26 सितंबर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी माहौल गर्माने लगा है। एक ओर जहां NDA और INDIA गठबंधन आमने-सामने हैं, वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए चुनावी अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को पूर्णिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की जनता को बदनाम करने के लिए बार-बार घुसपैठ का मुद्दा उठाया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र में बीते 12 वर्षों से सरकार एनडीए की है, बीएसएफ भी उन्हीं के पास है, तो फिर अब तक कितने घुसपैठियों को रोका गया? ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह केवल सीमांचल के लोगों को संदेह की नजर से देखने की राजनीति है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा “बिहार में अभी खेल बाकी है… AIMIM इस बार सीमांचल में अकेले चुनाव लड़ेगी।” इसके साथ ही उन्होंने लव मोहम्मद संस्था बनाए जाने पर आई लव महादेव भी बनाई गई, इस का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘आई लव महादेव’ में किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया की पीएम मोदी ने घुसपैठियों को भगाने का घोषणा किया है इस पर उन्होंने कहा कि बग्लादेश की पूर्व महिला पीएम भारत में है उन्हें सीमांचल में लाएं तो यहां से बांग्लादेश का रास्ता किधर से है दिखा दूंगा।