
AIMIM बिहार के प्रदेश सचिव बने नजरे आलम, मिथिलांचल में पार्टी होगी मजबूत
पटना- 11 जनवरी। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (एआईएमआईएम) के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने पार्टी के प्रति सच्ची इमानदारी के साथ काम कर रहे दरभंगा जिला के भैरयाही गांव निवासी चर्चित चेहरा नजरे आलम को पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है।

प्रदेश सचिव मनोनीत होने के बाद नजरे आलम ने कहा कि मुझे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन बिहार का प्रदेश सचिव बनाकर मेरे संघर्ष को इज्जत से नवाजा है। मैं इस मौके पर ज्यादा कुछ न कहते हुए बस अपने अजम को दोहराता हूं कि मैं पार्टी की विचारधारा को मजबूती के साथ मिथिलांचल के कोने कोने तक ले जाऊंगा, और एआईएमआईएम को हर गरीब-मजलूम की आवाज़ बना कर दम लूंगा। साथ ही आप लोगों से जिन्होंने हमेशा ही मुझे हर किरदार में सहारा दिया, मेरे कामों को सराहा है,मेरा हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए काम करता रहुंगा, ताकि पार्टी बिहार के साथ-साथ मिथिलांचल में काफी मजबूत हो सके। इसी मजबूती के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रीय स्तर पर गरीब और मजलुमों की आवाज़ उठाते रहें।



