स्पोर्ट्स

बोल्ट गोल्ड बैडमिंटन चैंपियन बने आदित्य और सौम्या

नौ वर्ष से कम उम्र में सूर्यांशु और भाव्या ने लहराया परचम

मधुबनी/बिहार- 22 नवंबर। मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय हंड्रेड मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को गिरधारी नगर भवन मधुबनी में फाइनल के साथ समापन हुआ। अंदर 9 और अंदर 11 वर्ग के बालक और बालिका के 16 प्रतियोगी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला। प्रतियोगिता के समापन पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन कुमार, मोटरयान निरीक्षक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं एलआईसी के विकाश पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को जीत की बधाई आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दिया। प्रतियोगिता का राज्यस्तरीय चरण में 27 एवं 28 नवंबर को पटना में आयोजित होगा, जिसके विजेता, उपविजेता एवं सभी सेमीफाइनलिस्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। बिहार राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन एवं मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान मे दिनांक 21 एवं 22 नवंबर 2025 को स्थानीय नगर भवन में दो दिवसीय हंड्रेड मिनी बैडमिंटन चौंपियनशिप का आयोजन किया गया।

शनिवार को हंड्रेड मिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल शनिवार 22 नवंबर 2025 को गिरधारी नगर भवन (टाऊन हॉल),मधुबनी में खेला गया। जिसमें 100 बच्चों ने प्रतिभागी बन हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंडर 9 और अंडर 11 के बालिका और बालक अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सेमीफाइनल में चयनित बच्चे दिनांक 27 से 29 नवंबर 2025 को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसका उद्घाटन शुक्रवार को अपर समाहर्ता मुकेश रंजन एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया था। प्रतिभागियों को अपर समाहर्ता श्री मुकेश रंजन कुमार, मोटरयान निरीक्षक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं एलआईसी के विकाश पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने मेडल,ट्रॉफी एवं प्रशस्तिपत्र देकर हौसला बढ़ाया। साथ उन्होंने सभी विजयी खिलाड़ियों को जीत की बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दी। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अपर समाहर्ता श्री मुकेश रंजन कुमार ने कहा कि अंडर 9 और अंडर 11 वर्ग के बालक और बालिका के दो दिवसीय बोल्ट गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और उसे जुड़े लोग बधाई के पात्र है। एसोसिएशन द्वारा इस तरह के मंच प्रदान करते रहेंगे तो ग्रामीण क्षेत्र के बहुत सारे प्रतिभा उभरकर सामने आयेगे। साथ भी विजेता खिलाड़ी आगे भी जीत कर मधुबनी जिले का नाम रौशन करें।

मोटरयान निरीक्षक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं एलआईसी के विकाश पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा कराए गए दो दिवसीय बोल्ट गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को विजय की शुभकामना दी। साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इस तरह के छोटे बच्चों के लिए लगातार प्रायोजित कराए, जिसे कम उम्र के बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा का जल्दी पहचानी जा सके और उन्हें आगे तराशने का समय मिले। मालुम हो कि मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुरेश कुमार बैरोलिया,सभी पदाधिकारियों, वरीय खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के सहयोग पिछले 38 वर्षाे में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ का स्थापना 6 जून 1987 को बैंक पदाधिकारी हेमेंद्र नारायण के नेतृत्व में किया गया था। उसके बाद से लगभग प्रत्येक साल जिला चैंपियनशिप के साथ-साथ समय-समय पर ईस्ट जोन बैडमिंटन चौंपियनशिप,ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप,ऑल इंडिया इनविटेशन प्राइज मनी टूर्नामेंट एवं इससे जुड़े हुए अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। आपको जानकारी देते चले कि यहां पर भारतीय बैडमिंटन के गुरु प्रकाश पादुकोण, मधुमिता बिष्ट, एस थॉमस, राजीव बग्गा,साइना नेहवाल जैसे महान बैडमिंटन खिलाड़ी इस गिरधारी नगर भवन मधुबनी में अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं।

प्रतियोगिता के अंडर 11 बालक वर्ग के डॉन बॉस्को स्कूल के विजेता आदित्य कुमार ने विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर के आयुष कुमार को हराया। जबकि बॉस्को स्कूल के दीपक राज ने अपने ही स्कूल के सावन कुमार मंडल को हराकर तृतीय स्थान पाया। अंडर 11 बालिका वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल की ही सौम्या श्री विजेता,सुप्रिया रानी उपविजेता एवं समीक्षा कुमारी तृतीय रही। जबकि सेंट्रल पब्लिक स्कूल की मिली कुमारी ने चतुर्थ स्थान पाया। अंडर 9 बालक वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल के सूर्यांशु कुमार पासवान विजेता जबकि आश्रम पब्लिक स्कूल के उपनिषद कुमार उपविजेता रहे। साथ ही विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर के उमंग झा ने तृतीय और पोल स्टार के कौटिल्य अर्पण ने चौथा स्थान पाया। अंडर 9 बालिका वर्ग में विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर की ही भावना कुमारी विजेता और अक्षिता उपविजेता बनी। जबकि रीजनल पब्लिक स्कूल की काव्य सिंह ने तृतीय स्थान और इंडियन पब्लिक स्कूल की दिव्या यादव ने चौथा स्थान लाया। प्रतियोगिता में एमभीआई मृत्युंजय सिंह, वरीय रेफरी सुभाष कुमार, वरीय खिलाड़ी आदित्य धनराज, राहुल शंकर पंजियार,हेमंती कुमारी,पीयूष कुमार,यशवर्धन,राजवंश,आशिफ,अभिनव सहित ने अन्य उपस्थित लोगों ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button