
नई सरकार से बिहार में विकास, उद्योग और रोजगार का नया दौर शुरू होगा: नजरे आलम
पटना- 21 नवंबर। जदयू नेता नज़रे आलम ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नई सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को भी मुबारकबाद पेश की और इसे बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
नज़रे आलम ने कहा कि “नीतीश कुमार समाजवाद के असल नायक हैं, जिनकी सोच और नीतियाँ हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और नौजवानों के हित में रही हैं। नई सरकार के गठन से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नए दरवाज़े खुलेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में रोजगार की समस्या दूर होगी और विकास की रफ्तार और तेज़ होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि नई सरकार का मुख्य फोकस बंद पड़ी फैक्ट्रियों को चालू कराना, नए उद्योग स्थापित करना और लोकल लेवल पर रोजगार उपलब्ध कराना होगा। इससे बिहार के युवाओं और व्यापारियों को दूसरे राज्यों में भटकने की मजबूरी नहीं रहेगी। “बिहार में ही अवसर पैदा हों, यही इस सरकार की प्राथमिकता है,” उन्होंने कहा।
नज़रे आलम ने आगे कहा कि “नीतीश कुमार कभी किसी जाति या धर्म को देखकर काम नहीं करते। उनकी योजनाएँ सबके लिए होती हैं। बराबरी, इंसाफ और योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचना—यही उनकी पहचान है।”
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नीतीश सरकार कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने जा रही है। अपराध पर लगाम, तेज़ न्याय, पारदर्शी प्रशासन और आम नागरिकों के लिए सरल व संवेदनशील पुलिसिंग—इन सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
नज़रे आलम ने कहा कि बिहार आज एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। “नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने हमेशा नई दिशा पाई है। इस बार भी जनता की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।



