
सीमावर्ती बाजार से भारी मात्रा में भारतीय व नेपाली मुद्रा जब्त, छापेमारी में 29 लाख सनतानवे हजार भारतीय मुद्रा और 64 लाख नेपाली मुद्रा बरामद
मधुबनी- 19 अक्टुबर। बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने को लेकर भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर भी सहयोग कर रही है। शनिवार की रात्रि एसएसबी कमला बीओपी एवं जयनगर थाना पुलिस के सहयोग से जयनगर थाना क्षेत्र के कमला रोड स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय गली के एक मकान में छापामारी कर भारी मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा जब्त किया। एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के उप कमांडेंट प्रचालन अधिकारी विवेक ओझा ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से कारवाई किया। एसएसबी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वार्ड संख्या-07 निवासी राज कुमार पासवान रेलवे स्टेशन के समीप मनी एक्सचेंज का कारोबार करता है। छापेमारी के दौरान उसके आवास पर रखे अवैध रूप से भारी मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा रखी गई थी।एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर उप कमांडेंट विवेक ओझा, थानाध्यक्ष अमित कुमार,अंचलाधिकारी अखिलेश चौधरी के साथ एसएसबी जवानों के सहयोग से राज कुमार पासवान के घर पर छापामारी किया गया। छापेमारी के दौरान 29 लाख सनतानवे हजार (भारतीय मुद्रा) एवं 64 लाख (नेपाली मुद्रा) बरामद किया गया। जिसे जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस छापेमारी अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। घर से इतनी बड़ी रकम बरामद मामलें में पुलिस छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल एसएसबी व पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने इस अवसर पर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सशस्त्र सीमा बल सीमांत क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, तस्करी एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सदैव तत्पर है। इस सफलता के लिए उन्होंने समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ होगी।