
बिहार के पांच जिलों में नए सिविल सर्जन की तैनाती,13 अधिकारियों का तबादला
पटना- 08 जनवरी। बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कई चिकित्सकों का तबादला किया है। बिहार के पांच जिलों में नए सिविल सर्जन की पोस्टिंग की गयी है । साथ ही स्वास्थ्य सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है ।
आदेश के अनुसार डॉ. वीर कुंवर सिंह, डॉ. उषा किरण वर्मा, डॉ. अमरेंद्र प्रसाद सिंहा, डॉ. राकेश चंद्र सहाय वर्मा और डॉ. महेश्वर प्रसाद गुप्ता को सिविल सर्जन बनाया गया है । चिकित्सा अधिकारी अखिलेश कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. रत्ना शरण, डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, डॉ. कौशल किशोर प्रसाद, डॉ. कुमारी गयत्री सिंह और डॉ. विधान चंद्र सिंह को चिकित्सा अधिकारी के रूप में तबादला किया गया है।
आदेश के अनुसार डॉ. वीर कुंवर सिंह को क्षेत्रीय अपर निदेशक (पूर्णिया) से मानसिक रोग, आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं औषधी नियंत्रण के देशक प्रमुख बनये गये हैं। डॉ. उषा किरण वर्मा को वैशाली के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से निदेशक प्रमुख (प्रशासन), डॉ. अमरेंद्र प्रसाद सिंहा को गया के सह प्राध्यापक, ए.एनएमसीएच से निदेशक प्रमुख (प्रशिक्षण विशेषज्ञ चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा), राकेश चंद्र सहाय वर्मा को क्षेत्रीय अपर निदेशक, तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर) से निदेशक प्रमुख ( रोग नियंत्रण, लोक स्वास्थ्य पारा मेडिकल) में किया गया है ।



