
कोरोना की तीसरी लहर में शादियों वाले घरों में बढ़ने लगी चिंता
जयपुर- 08 जनवरी। कोरोना की जिस तीसरी लहर की विशेषज्ञ जानकार आशंका व्यक्त कर रहे थे, वह आ चुकी है। हालांकि, शुरूआती दौर में इसकी मारकता कम है, लेकिन आंकड़े जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, उससे शासन-प्रशासन में चिंता बढ़ गई है। गहलोत सरकार कुछ पाबंदिया लगाकर कोरोना के प्रसार को थामने में जुटी हैं तो जिलों में अभी मास्क और दो गज की दूरी के प्रति जागरूकता नहीं आ पाई है। सबसे खराब हालत उन परिवारों की जिनमें इस माह के साथ फरवरी में शादी समारोह प्रस्तावित है।
प्रदेश में जनवरी और फरवरी के दोनों महीनों में शादियों के 15 मुहूर्त हैं। 14 जनवरी को सूर्य उत्तरायण होने के साथ ही शादियों की शुरुआत हो जाएगी। पहला सावा 15 जनवरी को है। इसके बाद 20, 23, 24, 27, 28, 29 और 30 जनवरी को शादियों के लिए शुभ मुहूर्त हैं। जनवरी में जहां 8 सावे हैं, वहीं फरवरी में शादियों के लिए 7 मुहूर्त हैं। 5, 6, 11, 12, 18, 19 और 22 फरवरी को हजारों जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। पंडितों, मैरिज गार्डन संचालकों का कहना है कि इन 15 दिनों में हर जिले में 2 हजार से ज्यादा शादियां होंगी। इस आधार पर पूरे प्रदेश में जनवरी और फरवरी के महीने में 65 हजार से ज्यादा शादियां होंगी।
सरकार ने पाबंदियों की गाइडलाइन तो जारी कर दी है लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया है कि शादी व अन्य इवेंट में शामिल होने वाले व्यक्तियों ने डबल डोज लगा रखी है या नहीं, इसकी जांच कैसे होगी। सरकार का कहना है कि हर इवेंट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी लेकिन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच के लिए अभी कोई गाइडलाइन नहीं है। सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अनिवार्यता के प्रावधान को कोविड प्रोटोकॉल में शामिल किया है। कोविड प्रोटोकॉल में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन पहले से ही शामिल था। जिलों में शादी समारोह से लेकर हर इवेंट की जिला प्रशासन वीडियोग्राफी करवाएगा। प्रशासन के कर्मचारी निगरानी करेंगे। आयोजक से पहले 100 से ज्यादा लोग नहीं होने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अंडर टेकिंग ली जाएगी। इसके उल्लंघन पर जुर्माना होगा।
शादी व अन्य इवेंट में दोनों डोज की अनिवार्यता 7 जनवरी से लागू हो गई है। 31 जनवरी के बाद सरकार हर जगह नो वैक्सीन-नो एंट्री का नियम लागू करेगी। बिना डबल डोज वैक्सीन वाला व्यक्ति बाजार से लेकर किसी भी जगह नहीं जा सकेगा। हर जगह नो मास्क-नो एंट्री की तर्ज पर बिना वैक्सीन-नो एंट्री का प्रावधान लागू होगा। सीएम अशोक गहलोत इसकी घोषणा कर चुके हैं।



