
MADHUBANI:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन करेंः डीएम
मधुबनी- 13 जनवरी। समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की बैठक जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में समेकित बाल विकास सेवाएं से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग,डेटा प्रविष्टि की गुणवत्ता एवं सभी प्रमुख इंडिकेटर्स की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के शत-प्रतिशत सत्यापन,गृह भ्रमण एवं सामुदायिक गतिविधियों की नियमितता,बच्चों की वृद्धि निगरानी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान अति कुपोषित बच्चों के चिन्हीकरण में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिन महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा अब तक अपने क्षेत्र के बच्चों का विश्लेषण कर संकलित सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है, उनके पांच दिनों के मानदेय में कटौती का आदेश दिया गया। साथ ही, सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं की इंडिकेटर आधारित रैंकिंग कर खराब प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध चयनमुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कार्यालय कार्यों में तेजी लाने हेतु यह भी निर्देश दिया कि जहाँ लिपिक या प्रधान लिपिक के पद रिक्त हैं, वहाँ अन्य योग्य कर्मियों को प्रभार देकर कार्यों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्यों में लापरवाही एवं लक्ष्य प्राप्ति में शिथिलता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पोषण अभियान को मिशन मोड में संचालित कर जिला रैंकिंग में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।



