
MADHUBANI: सिपाही सुशील कुमार के बैग से शराब बरामद, SP ने किया निलंबित, गिरफ्तारी का आदेश
मधुबनी- 22 दिसंबर। जिला के बिस्फी थाना में डायल 112 गाड़ी पर कार्यरत सिपाही सुशील कुमार अपनी बाइक से घर जा रहे थे, उसी क्रम में एक युवा समाजसेवी द्वारा उसे रोक कर उसके बैग को खोला गया, तो बैग से एक बोतल शराब बरामद हुआ। जहां आनन फानन में सिपाही ने शराब की बोतल को फेंक दिया। जिसपर उससे पुछा गया कि शराब कहां लेकर जा रहे थे, तो सिपाही ने कहा कि पिता जी बीमार हैं, उन्ही के लिए शराब लेकर जा रहे थे। सिपाही से कहा गया कि बिहार में शराबबंदी है। जिसपर उक्त सिपाही ने कहा कि शराब कही नही बंद है।
जिसके बाद पुरे घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। उक्त वायरल वीडियो की पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने जांच करायी। जांच में विडियो सत्य पाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी से करायी। जांच उपरांत बीएचजी सिपाही संख्या- 310442 सुशील कुमार पिता बसंत कुमार ग्राम मुकरमपुर थाना सकरी जिला मधुबनी को तत्काल प्रभाव से से निलंबित कर दिया। वहीं नौकरी से बर्खास्तगी की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने औंसी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि उक्त सिपाही के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए।



