
मधुबनी: आपसी लेन-देन में चाकूबाजी, दो मजदूर की मौत
मधुबनी- 22 दिसंबर। नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज अवस्थित एक लोज के पास रविवार रात्रि आपसी लेनदेन के मामले में हुए हिंसक झड़प में चाकूबाजी से दो मजदूर की मौत हो गई। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राजमिस्त्री और मजदुर के बाच आपसी लेन-देन को लेकर हुए चाकूबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी। आरोपी राहुल कुमार अरेर थाना क्षेत्र का निवासी है।
घटना के बाद वह फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तार के लिए सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। वहीं आरोपी के पिता और भाई को हिरासत में लिया गया है। जिससे पुलिस घटना के संबंध में पुछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि राहुल कुमार लोज में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। जहां संभवता दोनों मृतक से लेनदेन को लेकर मारपीट हुईं। इसी क्रम में चाकूबाजी में दोनों गंभीर जख्मी हो गयी जहां ईलाज के डीएमसीएच में भर्ती थे। वहीं ईलाज के क्रम में दिपक सदा और राम बाबु सदा की मौत हो गई।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी की जल्दी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और स्पीडी ट्राईल कर फांसी की सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।



