
आय से अधिक संपत्ति मामले में कनीय अभियंता अंसारुल हक के मधुबनी और दरभंगा आवास पर निगरानी का छापा
मधुबनी- 17 दिसंबर। योजना एवं विकास विभाग दरभंगा में कनीय अभियंता के पद पर पदस्थापित अंसारुल हक पर एक करोड़ 46 लाख 95 हजार 530 रुपया आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को उनके पैतृक आवास पर छापेमारी किया। मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना के लदनियां पंचायत के हरिराहा गांव में कनीय अभियंता अंसारुल हक के पैतृक आवास पर निगरानी विभाग के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने पांच सदस्यीय टीम के साथ छापेमारी किया।
निगरानी के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कनीय अभियंता के आवास से कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु या कागजात बरामद नहीं हुआ है। कनीय अभियंता अपने पैतृक गांव नहीं के बराबर आते हैं। इसलिए यहां से कुछ भी बरामद नहीं हो पाया है। कनीय अभियंता वर्तमान में दरभंगा में पदस्थापित हैं।
दरभंगा में तीन अन्य ठिकानों पर निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी कर जांच पड़ताल की जा रही है. दरभंगा में डीएसपी निगरानी अरुणोदय पांडेय सहित दो अन्य टीम अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।



