
MADHUBANI:- रोजगकार सेवक रियाज हत्याकांड में हत्यारे को गन सप्लाई करने वाला कुख्यात अपराधी सहयोगी के साथ गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
मधुबनी- 15 दिसंबर। जिले के राजनगर में अपराध की बड़ी साज़िश को पुलिस ने नाकाम किया। एसटीएफ टीम के सहयोग से राजनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को देसी कट्टा,पिस्टल और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रघुवीर चोक के पास आम के बगीचे में योजना बना रहे थे। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम तुरंत उक्त स्थल पर पहुंकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों अपराधी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा,आठ जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुए।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी निवासी महेश महतो का पुत्र अजय महतो और मनोज मंडल का पुत्र संदीप मंडल के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गहन पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता कई मामलों में स्वीकार की है। सबसे महत्वपूर्ण खुलासा यह हुआ कि अजय महतो ने कुछ दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड में हुए मनरेगा सेवक मोहम्मद रियाज हत्याकांड में हत्यारे नजरे आलम को गन सप्लाई की थी। इससे स्पष्ट होता है कि ये लोग गन सप्लाई का भी बड़ा काम करते हैं। पुलिस ने गन सप्लायर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर ली है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी अजय महतो पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, संदीप मंडल के खिलाफ भैरव स्थान थाना में राह चलते बाइक सवार से मोबाइल छीनने का लूट का मामला दर्ज है, जिसे उसने स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता के लिए एसडीपीओ और राजनगर थानाध्यक्ष सहित पूरी टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।



