
MADHUBANI:- हत्या मामले में आरोपी को उम्र कैद
मधुबनी- 05 दिसंबर। एससी/एसटी विषेष कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। एससी/एसटी विषेष कोर्ट के जज सैयद मो. फ़जलुल बाड़ी ने तीन साल पुराने हत्या मामले में दोषी करार दिए गए अभियुक्त नरेश यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अदालत ने उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामला पतौना थाना क्षेत्र के कांड संख्या-17/22 से संबंधित है। इस मामले में आवेदक दिनेश साफी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि नरेश यादव ने उनके भगीना सुशील साफी के साथ घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की थी। लाठी-डंडे से की गई पिटाई में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के लिए उसे डीएमसीएच ले जाया गया। परंतू वहां के चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एससी-एसटी कोर्ट के स्पेशल पीपी सपन सिंह ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील था और पीड़ित परिवार लगातार न्याय की प्रतीक्षा में था। लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार अदालत ने दोष पाए जाने पर आरोपी को कड़ी सजा देकर मृतक सुशील को न्याय दिलाया है। फैसले से मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली है।



