
MADHUBANI:- ईजरा पंचायत को विकसित बनाने प्रयास जारी रहेगाः मुखिया जाहिदा खातुन
ईजरा पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन
मधुबनी- 03 दिसंबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा में पंचायत भवन परिसर में मुखिया जाहिदा खातुन की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन हुआ। ग्रामसभा में वर्ष 2026-27 के लिए ईजरा पंचायत की कार्य योजना ली गयी।
ग्रामसभा को सम्बोधित करते हुए मुखिया जाहिदा खातुन ने कहा कि ईजरा पंचायत को विकसित बनाने के लिए हमने हरसंभव प्रयास किया है और आगे भी यह प्रयास जा रहेगा। ग्रामसभा में उपस्थित लोगों को पंचायत सचिव सोनू साह ने पंचायत क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
वहीं आवास सहायक बाल पंकज ने आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत को आवास के जो राशि उपलब्ध कराया गयी थी, उसे लाभुकों तक भेजी जा चुकी है, जिस लाभुकों तीसरी और किसी की दुसरी किस्त बाकी है। सरकार के द्वारा जैसे ही पंचायत को राषि उपलब्ध करायी जाएगी, वैसे लाभूकों को भेज दी जाएगी। मौके पर कृषि सलाहकार अजय कुमार, मनरेगा रोजगार सेवक अंजली राज, आईटी सहायक सरोज कुमार,गंगा प्रसाद महतो,षिव कुमार महतो सहित वार्ड सदस्यों और आम ग्रामवासी मौजुद थे।



