
SIR पर चर्चा नहीं कराना चाहती सरकार: गौरव गोगोई
नई दिल्ली- 01 दिसंबर। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही को विपक्षी दलों के हंगामे के कारण पहले दो बार और फिर अगले दिन मंगलवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इस पर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि सरकार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विषय पर चर्चा नहीं कराना चाहती है।
गोगोई ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि संसद के अंदर पक्ष और विपक्ष दोनों के मुद्दे उठने चाहिए लेकिन आज पहले दिन से ही सत्ता पक्ष सिर्फ अपने मुद्दों पर ही चर्चा चाहता है। सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ अपने द्वारा लाए गए कानूनों पर चर्चा करना चाहते हैं। सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि चुनावी प्रक्रिया को लेकर एक चर्चा हो, लेकिन सरकार नहीं बता पा रही है कि किस दिन यह चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मर्जी से संसद चलाना चाहती है, जिसमें विपक्ष का कोई मुद्दा नहीं है। सत्ता पक्ष ने पूरे सदन और लोकतंत्र की मर्यादा को हाईजैक कर लिया है।



