
रोमांस से भरपूर ‘तू मेरी मैं तेरा…’ का टाइटल ट्रैक रिलीज
अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बार फिर पर्दे पर अपनी ताज़ा जोड़ी के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ शुरू से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का विषय बनी हुई है। फिल्म की चर्चा को और बढ़ाते हुए निर्माताओं ने इसका पहला गाना यानी टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जिसने इंटरनेट पर आते ही हलचल मचा दी।
इस रोमांटिक ट्रैक ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं, इसे मशहूर संगीतकार-सिंगर जोड़ी विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने अपनी दमदार आवाज़ दी है। गाना सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज के साथ ही यह दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। 3 मिनट 6 सेकंड लंबा यह गाना खूबसूरत लोकेशंस और रंगीन विज़ुअल्स से भरा है। समंदर के बीचो-बीच कार्तिक और अनन्या की रोमांटिक केमिस्ट्री इस गाने को खास बनाती है। कई दर्शकों को इसके दृश्यों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के हिट गाने ‘बेशरम रंग’ की याद भी दिला दी है।
कार्तिक और अनन्या स्टारर यह फिल्म इस साल क्रिसमस, यानी 25 दिसंबर, को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और गाने की सफलता से साफ है कि दर्शक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।



