
CM नीतीश ने दानापुर–बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर और शेरपुर–दिघवारा गंगा पुल परियोजना के निर्माण कार्य किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
पटना- 26 नवंबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दानापुर–बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर और शेरपुर–दिघवारा गंगा पुल परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने दोनों परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को कार्य तेज़ी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर–बिहटा कॉरिडोर तैयार होने से बिहटा से कोईलवर तक यातायात सुगम होगा और पटना को एनएच-922 व एम्स गोलम्बर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह कॉरिडोर बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भी विशेष महत्व रखता है।
मुख्यमंत्री ने शेरपुर–दिघवारा गंगा पुल और जेपी गंगा पथ की प्रस्तावित कनेक्टिविटी स्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से छपरा,सीवान,गोपालगंज और हाजीपुर की ओर जाने वाले लोगों को अब पटना शहर से होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे शहर का यातायात बोझ कम होगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार,पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुदुकलकट्टी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



