
बिहार के स्कूल और कॉलेजों के आसपास छात्राओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियों की होगी स्क्वॉड तैनात,अपराधियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर: गृहमंत्री
पटना- 25 नवंबर। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने आज बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लॉ एंड ऑर्डर को और मजबूत बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
गृह मंत्री ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों के आसपास छात्राओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड तैनात किया जाएगा।
उन्होंने जेल व्यवस्था में सुधार की बात करते हुए कहा कि अब जेल में बाहरी खाना डॉक्टर की अनुमति के बाद ही जा सकेगा और सुरक्षा निगरानी और कड़ी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
सम्राट चौधरी ने बताया कि अब तक चार सौ माफियाओं की पहचान की जा चुकी है और कोर्ट के आदेश के बाद उनकी संपत्तियाँ जब्त की जाएंगी। जहाँ आदेश होगा, वहाँ अपराधियों के घरों पर बुलडोज़र भी चलेगा।



