
बिहार के पंचायती राज मंत्री ने विभागीय कार्यप्रणाली का किया निरीक्षण, कहा- कार्यालयी अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा
पटना- 24 नवंबर। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश ने सोमवार को कार्यालय प्रारम्भ होने के उपरांत विभाग के सभी प्रशाखाओं का निरीक्षण किया। मंत्री के इस निरीक्षण का उद्देश्य विभागीय कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करना, समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा कार्य निष्पादन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना था।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सबसे पहले संबंधित शाखाओं में पहुंचकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय आएं तथा सौंपे गए कार्यों को निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करें।
मंत्री ने कहा कि विभाग की दक्षता सीधे पंचायत स्तर तक पहुंचने वाली योजनाओं और सेवाओं को प्रभावित करती है, इसलिए कार्यालयी अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री दीपक प्रकाश ने विभिन्न शाखाओं का भ्रमण करते हुए कर्मचारियों से सीधे बातचीत भी की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्य दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य वातावरण, स्पष्ट दिशानिर्देश और सहयोगपूर्ण तंत्र से ही सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक समय पर पहुंच सकता है। निरीक्षण के अंत में मंत्री ने पुनः सभी कर्मचारियों को दक्षता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की अपील की तथा विभागीय कार्यों को और सुदृढ़ बनाने के लिए सतत समीक्षा की बात कही।



