
बिहार
BIHAR:- दरभंगा में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत
दरभंगा- 23 नवंबर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार अहले सुबह सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया। दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी हवा में उछलकर दूसरी लेन में जा गिरी। घटनास्थल पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो काफी तेज गति से आ रही थी। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी एक लेन से उछलकर विपरीत दिशा की लेन में जा गिरी। डिवाइडर से जोरदार टक्कर के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल बताया जा रहा है।



