
नीतीश कुमार के रहते बिहार का माहौल न बिगड़ा है, न बिगड़ने दिया जाएगा: नज़रे आलम
पटना-22 नवंबर। जदयू नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ नज़रे आलम ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के किसी भी नागरिक को डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि शपथ-ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही राजनीतिक लाभ के लिए दहशत और भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।
नज़रे आलम ने कहा कि विपक्ष यह प्रचारित कर रहा है कि “बिहार अब यूपी बन जाएगा”, “बुलडोज़र चलेगा”, और खासकर मुस्लिम समुदाय को भयभीत करने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ़ अफवाह और राजनीतिक भ्रम फैलाने की रणनीति है, जिसका हक़ीक़त से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा “नीतीश कुमार जी के रहते बिहार के किसी भी नागरिक को डरने की ज़रूरत नहीं। यहाँ का माहौल पहले भी शांतिपूर्ण था और आगे भी अमन व भाईचारे का माहौल कायम रहेगा। बिहार को कोई ताक़त अस्थिर नहीं कर सकती।”
नज़रे आलम ने यह भी कहा कि बिहार की खासियत ही इसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब, आपसी सौहार्द और भाईचारे की विरासत है। “बिहार एक शांतिपूर्ण, सुलझा हुआ और मजबूत सामाजिक ताने-बाने वाला राज्य है। इसे कोई ताक़त बिगाड़ नहीं सकती, ख़ासकर जब सूबे का नेतृत्व सुशासन बाबू नीतीश कुमार जैसे अनुभवी नेता के हाथ में हो।”
अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें, राज्य के अमन और एकता पर भरोसा बनाए रखें, और समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएँ।



