
SIR के विरोध में सड़क पर उतरेंगी CM ममता बनर्जी, मतुआगढ़ में करेंगी बड़ी रैली
कोलकाता- 21 नवंबर। एसआईआर के विरोध में एक बार फिर सड़क पर उतरेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। मंगलवार यानी 25 नवम्बर को उत्तर 24 परगना के मतुआगढ़ में वह एक बड़ी रैली निकालेंगी। रैली चांदपाड़ा से ठाकुरनगर तक जाएगी, जिसके बाद बनगांव के त्रिकोण पार्क में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगी।
राज्य में इन दिनों एसआईआर यानी वोटर सूची को त्रुटिरहित करने की प्रक्रिया को लेकर बहस तेज है। चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं। खासकर मतुआ समुदाय के एक वर्ग को डर है कि एसआईआर की प्रक्रिया में उनके कई लोगों के नाम वोटर सूची से हट सकते हैं। इसी चिंता के विरोध में वे लगातार आवाज उठा रहे हैं।
मतुआ समुदाय के कुछ संगठनों ने तो हाल ही में अनशन भी शुरू किया था, जो लगातार 13 दिनों तक चला। इस अनशन को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के आग्रह पर वापस लिया गया। इसके बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं मतुआ समुदाय के बीच पहुंचकर उनका समर्थन जताने जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मंगलवार को बाबूघाट से मतुआगढ़ पहुंचेंगी। वह चांदपाड़ा से ठाकुरनगर तक रैली निकालेंगी और फिर बनगांव के त्रिकोण पार्क में सभा करेंगी। इससे पहले भी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी कोलकाता में एसआईआर के विरोध में रैली और सभा कर चुके हैं। अब यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम माना जा रहा है।
अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने बंगाल सहित 12 राज्यों में वोटर सूची के एसआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तृणमूल कांग्रेस इस कदम का लंबे समय से विरोध करती आई है। पार्टी का आरोप है कि एसआईआर की आड़ लेकर वैध वोटरों के नाम हटाए जा सकते हैं और यह सब भाजपा की राजनीतिक साज़िश का हिस्सा है।



