
राजद MLC सुनील सिंह ने मतगणना पर दिया भड़काऊ बयान, FIR दर्ज
कहा था- मतगणना में गड़बड़ी हुई,तो सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा
पटना- 13 नवंबर। राजद नेता सह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह के खिलाफ साइबर थाना पटना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।
उक्त एफआईआर साईबर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी के आवेदन पर कांड संख्या-2326/25 दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में खुशबू कुमारी ने बताया है कि 13 नवंबर 25 को दो बजे से द्वीतीय ओ०डी० में तैनात थी कि समय करीब 4:10 बजे सोशल मिडिया-इलेक्टॉनिक माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद् सदस्य (एम०एल०सी०) सुनिल सिंह के द्वारा बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मतगणना को लेकर इनके द्वारा शोसल मिडिया-इलेक्टॉनिक पर भड़काऊ शब्द बोला जा रहा है कि इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई,तो सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा।
जिससे लोगों में घृणा वैमनस्य की भावना उत्पन्न होने की संभावना,लोक प्रशांति भंग होने की स्थिति एवं व्यक्तियों का वर्ण-समुदाय,दुसरे वर्ण-समुदाय के विरूद्ध अपराध करने की उद्दीप्पन हो सकती है,जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।



