
मधुबनी में मतगणना से पूर्व डीएम और एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, DM ने जिला वासियों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की
मधुबनी- 13 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पूर्व जिले में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी के तहत गुरुवार को जिला अधिकारी आनंद शर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में नगर थाना की पुलिस,बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने हिस्सा लिया। डीएम आनंद शर्मा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ था, और प्रशासन का प्रयास है कि मतगणना भी उसी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आर.के. कॉलेज में मतगणना कराई जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतगणना स्थल और उसके आसपास धारा 163 लागू रहेगी ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्टों पर नज़र बनाए हुए है। गुरुवार को राजनगर में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को राजनगर थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने चेतावनी दी कि मतगणना के दिन कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 24 घंटे कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सक्रिय रहेगी, ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।



