
BIHAR:- मतगणना के मद्देनजर मधुबनी शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल 14 को रहेंगे बंद
मधुबनी- 13 नवंबर। बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 का चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात मतों की गिनती हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 14 नवम्बर 2025 को तिथि निर्धारित की गई है। जिसके तहत मधुबनी में मतगणना के लिए आर०के कॉलेज मधुबनी में स्ट्रॉग रूम की स्थापना की गई है। मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा सार्वजनिक शांति और व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए मधुबनी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत (शहरी क्षेत्र) अवस्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 14 नवंबर 2025 को बन्द रखने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को निदेश दिया गया है कि वे अपने स्तर से सभी विद्यालय प्रधानों, निजी स्कूल एसोशिएशन के साथ बैठक कर इसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। आर०के कॉलेज मधुबनी स्थित स्ट्रॉग रूम के दो गज की परिधि में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 के तहत पूर्व में ही अलग से निषेधाज्ञा जारी किया जा चुका है।



