
मधुबनी जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 65.79 प्रतिशत मतदान
मधुबनी- 11 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के तहत मधुबनी जिला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में 65.79 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लेकर इस बार युवाओं में काफी उत्साह दिखने को मिला। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लेकर सुबह से ही युवाओं की लंबी कतारें दिखने को मिला। वहीं महिलाओं में भी वोट करने के प्रति उत्साह दिखा गया।
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के मदरसा इस्लामिया राघौनगर भौआड़ा एवं महिला कालेज बुथ पर महिलाओं की अच्छी भीड़ थी। जबकि जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अफिसर कॉलोनी स्थित मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जिला वासियों को भयमुक्त होकर मतदान करने की किया। मधुबनी के विधायक सह राजद उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने सुड़ी उच्च विधालय के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार को प्रयोग किया। राज्यसभा सांसद डाक्टर फैयाज अहमद ने मदरसा इस्लामिया भौआड़ा एवं राजद उम्मीदवार आसिफ अहमद ने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के चन्दर सैनपुर गांव स्थित मकतब मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार को प्रयोग किया।
वहीं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के इजरा गांव स्थित मदरसा फैजुलगुरबा बुथ संख्या-366 367,369 एवं मदरसा इस्लामिया के बुथ संख्या-370,371 पर भी महिलाऐं एवं युवा मतदाताओं की लंबी कतारें दिखने को मिली। खजौली विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड में मंगलवार सुबह हल्की ठंड के बढ़ने से मतदान केंद्रों पर मतदाता कुछ देर बाद अपने घरों से मतदान केंद्रों तक पहुंचे। इस बार विधानसभा चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूक देखने को मिला। जबकि प्रथम बार मतदान करने वाले युवा पीढ़ी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मतदान को लेकर उत्साह था मगर ये उत्साह का माहौल बाजारों से ज्यादा मतदाताओं के दिलों में देखा गया। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के प्रयाप्त बंदोबस्त किया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ दीपक कुमार एवं एसडीपीओ राघव दयाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त अर्द्ध सैनिक बलों के साथ बिहार पुलिस बल को तैनात किया। इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के प्रयाप्त बंदोबस्त किया गया। भारत से लगने वाली नेपाली सीमा पर भारी संख्या में एसएसबी 48 वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया गया। अतिरिक्त बलों के साथ सीमा पर जवानों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी। एसएसबी जवानों के द्वारा सीमा की हलचल की पल-पल की जानकारी मुख्यालय को मुहैया कराया जा रहा था। जयनगर,देवधा एवं लदनियां थाना क्षेत्र से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी 48 एवं 18 बटालियन के जवानों द्वारा सख्त निगरानी किया जा रहा था। लौकहा विधानसभा क्षेत्र के खुटौना बाजार स्थित बुथ पर मतदाताओं ने भारी संख्या पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में भी शांतिपुर्ण मतदान हुआ। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के अरड़ियसंग्राम में अपने मताधिकारी को प्रयोग किया।



