
मधुबनी में दो मंत्री और दो पूर्व मंत्री सहित 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 31 लाख 23 हजार मतदाता
मधुबनी- 10 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के तहत मधुबनी जिले के सभी दस विधासभा क्षेत्र में दो मंत्री नीतीष मिश्रा झंझारपुर,मंत्री षिला कुमारी मंडल फुलपरास एवं दो पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ मधुबनी और बेनीपट्टी से बिनोद नारायण झा सहित कुल 100 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला 31,23,747 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिसमें हरलाखी विस क्षेत्र में 10, बेनीपट्टी में 11,खजौली में 08,बाबूबरही में 11, बिस्फी में 08,मधुबनी में 09,राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 07,झंझारपुर में 13,फुलपरास में 10,लौकहा में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 31 लाख 23 हजार 747 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करें। जिसके लिए जिले में 3882 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक मतदान केंद्र मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 422 है। जबकि सबसे कम मतदान केंद्र हरलाखी विधानसभा में 355 है। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 75 हजार 936 मतदाता वोट करें। बेनीपट्टी में 2 लाख 89 हजार 718,खजौली में 2 लाख 93 हजार 82,बाबूबरही में तीन लाख 77 हजार 09 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें। इसी तरह बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 28 हजार 585, मधुबनी में 3 लाख 38 हजार 928,राजनगर सुरक्षित विस क्षेत्र में 3 लाख 12 हजार 863,झंझारपुर में 3 लाख 19 हजार 866,फुलपरास में 3 लाख 20 हजार 282,लौकहा में 3 लाख 36 हजार 778 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें। वहीं मतों की गिनती 14 नवंबर में आरके कालेज में होगा।



